मां के साथ सोई मासूम को उठा ले गया जानवर, झाड़ियों में मिला शव
भदोही (संजय सिंह). मां के साथ मड़हे (झोपड़ी) में सोई पांच माह की मासूम को कोई जंगली जानवर खींचकर उठा ले गया। कुछ देर बाद तकरीबन 100 मीटर के फासले पर मासूम का शव पाया गया। शरीर का कुछ हिस्सा नोचकर खाया गया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को मौका मुआयना किया और शव को चीरघर भेजा। सुरियावां पुलिस ने बताया कि मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) को सुबह सूचना मिली कि एक पांच माह की बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया।
ग्राम अबरना, पूरे खुशिहाल की बनवासी बस्ती से आई सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि पांच माह की बच्ची अपनी मां के साथ झोपड़ी में सोई हुई थी। रात के वक्त किसी समय कोई जंगली जानवर बच्ची को खींचकर उठा ले गया।
इसकी जानकारी मां को कुछ देर बाद हो पाई, जब उसे लगा कि बच्ची उसके पास नहीं है। इसके बाद उसने घरवालों को जगाया। चूंकि, बच्ची पांच माह की थी, इस वजह से उसके चलकर जाने का भी कोई सवाल नहीं उठता।
आशंका होने पर लोगों ने रात में ही आसपास खोजबीन शुरू की। मड़हे से तकरीबन 100 मीटर के फासले पर बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि सुरियावां पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि किस जानवर ने मासूम की जान ली है। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है।
अबरना समेत आसपास के गांवों में दहशत
ग्राम अबरना, पूरे खुशिहाल में इस तरह की घटना पेश आने पर डीएफओ भदोही से संपर्क किया गया, पहले तो उन्होंने घटना की जानकारी से ही इंकार कर दिया। काफी कुरेदने पर कहा कि वह बिना जांच -पड़ताल के कुछ नहीं कह सकते। दूसरी तरफ बहराइच और कौशांबी जनपद में भेड़िया के द्वारा हुए हमलों को लेकर आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणांचल में आज भी बहुत से परिवार घरों के बाहर खुले में या फिर दालान, मड़हा में चारपाई डालकर सोते हैं। ऐसे में यदि यह कोई खतरनाक जंगली जानवर है तो काफी गंभीर खतरा है। यदि किसी कुत्ते आदि के द्वारा यह घटना कारित की गई है तो भी यह बच्चों के लिए खतरा है।