ताज़ा खबरभारत

280 रनों के अंतर से हारा बांग्लादेश, आलराउंडर आर अश्विन ने छह विकेट चटकाए

The live ink desk. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया है। भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रनों पर समाप्त कर दी। भारत की ओर से पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार छह विकेट लिए और बांग्लादेश की पारी समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं दूसरी तरफ एक रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए और एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत की पहली पारी आर अश्विन के शानदार शतक की बदौलत 376 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर आल आउट हो गई।

भारत ने दूसरी पारी 177 रनों की बढ़त के साथ शुरू की। इसके बाद ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत 287 रन, चार विकेट के नुकसान पर बनाए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी समाप्त कर दी।

बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे बांग्लादेशी टीम पूरा नहीं कर पाई और पूरी टीम 234 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच 280 रन से हार गया।

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 37वीं बार पारी में पांच विकेट या फिर उससे ज्यादा लिया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ अश्वन ने ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न की बराबरी कर ली है।

शेन वार्न ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के ऊपर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button