The live ink desk. भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के आज (शनिवार) तीसरे दिन पहला सत्र भारत के नाम रहा। भारत ने शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शानदार शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया है।
शुभमन गिल ने शानदार 119 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भी बेहतरीन 109 रन बनाया। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। दूसरी पारी में आज तीसरे दिन भारत ने ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत भारत में चार विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है।
बांग्लादेश की तरफ से आज मेहंदी हसन, मिराज, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद को एक-एक विकेट मिले हैं। कुल मिलाकर चेन्नई टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। आज अभी टेस्ट मैच का तीसरा दिन ही है।
बांग्लादेश के पास दो विकल्प हैं या तो वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते या फिर हार के लिए तैयार रहे। समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए आठ रन बना लिए थे।