भारत

CCI: 936 करोड़ रुपये के जुर्माने के बाद google ने शुरू की समीक्षा

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने गूगल पर लगाया है 936 करोड़ रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली (the live ink desk). अमेरिका की सर्च इंजन कंपनी गूगल (search engine company google) ने भारत में लगाए गए जुर्माने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह अपने उपभोक्ताओं और डेवलपर्स के प्रति ईमानदार और समर्पित रहते हुए इस फैसले की समीक्षा कर रही है। अमेरिकी सर्च इंजन कंपनी गूगल के प्रवक्ता ने कहा, भारतीय डेवलपर्स गूगल प्ले और एंड्रॉयड की वजह से मिलने वाली तकनीक, सुरक्षा कंज्यूमर प्रोटेक्शन से और सहजता से लाभांवित हुए हैं।

गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे मॉडल की वजह से भारत लाखों-करोड़ों भारतीयों को डिजिटल दुनिया से सीधे जोड़ने में सक्षम हुआ है। उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) यानी सीसीआई ने बीते मंगलवार को गूगल पर 936 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था।

यह भी पढ़ेंः भारतवंशी संभाल रहे कमान, 25 देशों की सरकार में भारतीयों का दबदबा

यह भी पढ़ेंः Indian Embassy ने भारतीयों को दी तुरंत Ukraine छोड़ने की सलाह

मालूम हो कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) सीसीआई ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि अमेरिकी कंपनी गूगल अनुचित कारोबारी गतिविधियों में संलिप्त रही है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि गूगल प्ले स्टोर बाजार में अपने दबदबे का गलत तरीके से फायदा उठा रहा है। इसके साथ ही सीसीआई ने गूगल को 936 करोड़, 44 लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश भी दिया है।

इससे पहले इसी महीने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एंड्राइड मोबाइल उपकरण परिवेश में बाजार में मजबूत स्थिति के गलत इस्तेमाल को लेकर गूगल पर 1337 करोड़, 76 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

यह भी पढ़ेंः जीतेंद्र हत्याकांडः कटर से गला रेतने वाले छह हत्यारे गिरफ्तार

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अमेरिकी कंपनी गूगल (American company Google) को एक निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने कामकाज करने के तरीके को बदलने का निर्देश भी दिया है। मालूम हो कि सर्च इंजन कंपनी गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर और इंस्टाग्राम यह सभी अमेरिकी कंपनियां हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button