रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चयन, शमी, श्रेयस, बिश्नोई और चाहर अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चयनित
नई दिल्ली (The live ink desk). BCCI ने टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में कई लोगों को शामिल किया गया तो कुछ को बाहर किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) की अगुवाई में चयनित टीम में हर्षल पटेल और बुमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा अक्षर पटेल को भी मौका मिला है। अक्षर पटेल टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह लेंगे। रवींद्र जडेजा की घुटने की सर्जरी हुई है। वह एशिया कप में चोटिल हो गए थे। जडेजा के बाहर होने से भारतीय टीम एशिया कप में कुछ खास नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर छठवीं बार चैंपियन बना श्रीलंका
टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 16 अक्तूबर से आस्ट्रेलिया में होगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित टीम में चोट के कारण बाहर चल रहे हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा उप कप्तान व बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, विकेटकीपर के लिए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, स्पिन बालिंग और आलराउंडर के रूप में दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, फास्ट बालिंग आलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, स्पेशलिस्ट फास्ट बालर के रूप में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह व स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है।
इसके अलावा मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को स्टैंडबाय में चयनित किया गया है।
2007 में टीम इंडिया ने जीता था पहला वर्ल्ड कपः भारतीय टीम ने अपना पहला वर्ल्ड कप 2007 में जीता था। उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। टी-20 वर्ल्ड कप की टीम के ऐलान के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम को दो अन्य सीरीज खेलनी है। यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले होगी। इसमें एक सीरीज आस्ट्रेलिया और दूसरी सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ ड्यू है। इसके लिए भी टीम का चयन कर लिया गया है।