The live ink desk. अफ्रीकी देश अल्जीरिया की मुक्केबाज ईमान खलीफ (Iman Khalif) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ईमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक के 66 किलोग्राम भार वर्ग के महिला बॉक्सिंग इवेंट में यह गोल्ड मेडल जीता है।
खलीफ ने चीनी मुक्केबाज यांगय लियू को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। फिलहाल, गोल्ड मेडल जीतने के बाद अल्जीरिया की मुक्केबाज ईमान खलीफ ने मीडिया से कहा है कि मैं इसके लिए आठ सालों से मेहनत कर रही थी। मैं अल्जीरिया के लोगों को धन्यवाद देती हूं। खलीफ ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैं एक हिम्मती महिला हूं।
गौरतलब है कि एक साल पहले ईमान खलीफ (Iman Khalif) को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में फेल होने पर अयोग्य करार दे दिया गया था। अल्जीरिया में गोल्ड मेडल की जीत की खुशियां मनाई जा रही है।
इटली का बाक्सर ने 46 सेकेंड में छोड़ दिया था मैदान
अल्जीरियाकी महिला बाक्सर ईमान खलीफ (Iman Khalif) पर पुरुष होने का भी आरोप लगा है। पेरिस ओलंपिक के दौरान ही इस बात को लेकर मीडिया में खूब चर्चा हुई। गेम्स के दौरान ही इटली की बाक्सर एंजेला करिनी ने सिर्फ 46 सेकेंड में ही ईमान खलीफ के साथ मुकाबला छोड़ दिया और कहा कि वह अपनी जान बचाकर आई हैं।
ईमान खलीफ का टेस्टोस्टोरेन लेवल ऊंचा है
दरअसल, ईमान खलीफ (Iman Khalif) में पुरुषों में पाया जाने वाला हार्मोन टेस्टोस्टोरेन का लेवल ऊंचा है। बीते साल वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में नाकाम रहने के बाद ईमान खलीफ को बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्हे पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में अनुमति मिल गई थी। आईओसी के प्रवक्ता के मुताबिक ईमान खलीफ लड़की पैदा हुई थीं, उनका पंजीकरण लड़की के रूप में हुआ है। यह किसी भी लिहाज से ट्रांसजेंडर का मामला नहीं है।