लोकसभा चुनाव 2024: छठवें चरण में रात 11.45 बजे तक 61.20 फीसद मतदान
The live ink desk. भारत निर्वाचन आयोग ने छठवें चरण की 58 सीटों पर हुए मतदान का आंकड़ा जारी किया है। निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया कि 25 मई की रात 11.45 बजे तक फील्ड अधिकारियों द्वारा दी उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक 58 सीटों का औसत मतदान 61.20 फीसद रहा।
भारत निर्वाचन आयोग के ज्वाइंट डायरेक्टर अनुज चंदक के द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि छठवें चरण में देश के आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हुआ। देर रात 11.45 बजे तक फील्ड अधिकारियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इन सीटों पर 61.20 फीसद मतदान हुआ है।
बिहार की आठ सीटों पर 55.24 प्रतिशत, हरियाणा की दस सीटों पर 60.4 फीसद, जम्मू एंड कश्मीर की एक सीट पर 54.30, झारखंड की चार सीटों पर 63.76 प्रतिशत, दिल्ली की सात सीटों पर 57. 67 फीसद, ओडिशा की छह सीटों पर 69.56 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 54.03 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर 79.47 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले।
यह आंकड़ा रात 11.45 बजे तक का है। इसमें पोस्टल बैलेट के द्वारा किया गया मतदान शामिल नहीं है। मतदान के पश्चात सभी प्रत्याशियों के एजेंटों को फार्म 17-सी पर यह आंकड़ा उपलब्ध करवाया गया।
One Comment