ताज़ा खबर

सात आईपीएस अफसरों का तबादला, लखनऊ व कानपुर के पुलिस कमिश्नर को प्रतीक्षा सूची में डाला

लखनऊ (The live ink desk). आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले के बाद प्रदेश सरकार ने आज सात वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर को हटाते हुए उन्हे प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीणा और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर तैनाती नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ेंः खून से लथपथ मिला टेंपो चालक का शव, हत्या की आशंका

प्रदेश सरकार की तरफ जारी की गई सूची में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के पद पर एसबी शिरोडकर को तैनाती दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक एसबी शिरोडकर अब लखनऊ के पुलिस आयुक्त होंगे। पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत बीपी जोगदंड को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसी तरह होमगार्ड में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात विजय कुमार को सीबीसीआईडी लखनऊ का पुलिस महानिदेशक बनाया है।

ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक पुलिस महानिदेशक रसद विजय कुमार मौर्य को होमगार्ड के साथ रसद विभाग का डीजी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस अफसरों का तबादला किया था।

यह भी पढ़ेंः एकतरफा इश्क में की गई थी कारोबारी महेंद्र मौर्य की हत्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • dd
Back to top button