ताज़ा खबर

बिना बताए डीएम की बैठक से गायब रहे एआर को-आपरेटिव

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा,- नहरों में टेल तक पहुंचाएं पानी, विकास कार्यक्रमों किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री 37 बिंदुओं वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। संगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखंड को रोस्टर के अनुसार नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। इसी तरह विद्युत विभाग से और बेहतर किए जाने का प्लान मांगा है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों के डेटा सुधार का कार्य शीघ्रता से कराने एवं फसल बीमा के संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।

पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने का निर्देशः पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में अनिवार्य रूप से चारा-भूसा इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को माडल गोशाला का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत कराने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अवशेष के शीघ्र निर्माण का आदेश दिया।

यह भी पढ़ेंः लापरवाह अभियंताओं का वेतन रोका, कृषि अधिकारी समेत दो से स्पष्टीकरण तलब

लंबित आवासों का शीघ्र पूरा करवाएं निर्माणः कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों में कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता पर कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल योजनाओं, खाद्य सुरक्षा, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना, समिति दुग्ध गठन, कौशल विकास द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंः Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, 96 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

एआर को-आपरेटिव का वेतन रोकने का निर्देशः इसी क्रम में श्रमिक पंजीकरण, प्रधानमंत्री मानधन योजना की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया है कि लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगी। बैठक में एआर को-आपरेटिव के अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी ढंग से लक्ष्य के सापेक्ष कराने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सार्थक अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जीतेंद्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button