ताज़ा खबर

देर रात सांसद बृजभूषण के घर पहुंची एसआईटी और बयान दर्ज कर लौट गई

गोंडा (the live ink desk). भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brijbhushan Singh) के घर पहुंचकर दिल्ली पुलिस की एसआईटी (SIT)  ने बयान दर्ज किया है। एसआईटी की टीम सांसद बृजभूषण के घर रविवार को देर रात में आई थी और बयान दर्ज कर लौट गई।

इस बात की जानकारी मंगलवार को सामने आई। महिला पहलवानों के द्वारा लगाए गए शोषण के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह के घर पर एसआईटी ने कुल 15 लोगों को बयान दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद बृजभूषण सिंह के घर दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने नौकर, चालक, करीबियों, सुरक्षाकर्मियों समेत 15 से अधिक लोगों से जानकारी हासिल की। इन सभी के पहचान पत्र, मोबाइल फोन की भी जांच की गई। अब तक पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के मामले में एसआईटी के द्वारा 137 लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है।

ओवरटेक करने के फेर में ट्रक चालक ने हाथी को मारी टक्कर, महावत भी घायल
नई पहलः हारे हुए प्रधान प्रत्याशी विकास में करेंगे सहयोग, निभाएंगे सलाहकार की भूमिका

सांसद के घर पर एसआईटी ने तमामऐसे भी सवालात किए, जिनका यौन शोषण जैसे मसले से सीधा कोई संबंध नहीं दिखता। फिर भी जांच को दिशा देने की नीयत से एसआईटी ने रहन-सहन के बारे में, आने-जाने का समय और दैनिक दिनचर्या की जानकारी हासिल की। बृजभूषणशरण सिंह के साथ हमेशा रहने वाले लोगों, नौकरों से भी अलग-अलग प्रकार के सवाल दागे गए। उनके साथ हमेशा रहने वाले नौकरों कीभी जानकारी ली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button