उन्नाव सड़क हादसाः तेज रफ्तार में टैंकर से भिड़ी बस, 18 यात्रियों की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ओवरटेक करने के दौरान बुधवार को भोर में हुआ हादसा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में बुधवार को भोर में हुए एक भीषण हादसे में बस सवार 18 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार से दिल्ली जा रही बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी। बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे।
तेज रफ्तार की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए। बस के ड्राइवर साइड वाला हिस्सा आगे से लेकर पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत के साथ-साथ दो दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम गौरांग राठी, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक बिहार प्रांत के सीवान से एक डबल डेकर (स्लीपर) बस दिल्ली जा रही थी। जैसे यह बस उन्नाव जिले के बेहटा, मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची, सामने से चल रहे टैंकर को ओवरटेक करने की कोशिश में टैंकर से ही टकरा गई। रफ्तार ज्यादा होने के कारण बस पलट गई।
हादसे के दौरान इतनीतेज आवाज हुई कि आसपास के लोग भी सहम गए। जानकारी होते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते हीमुकामी पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने लगे और किसी तरह बस को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला गया। बस से निकालकर सभीघायलों को सीएचसी बांगरमऊ ले जाया गया, जहां 18 यात्रियों को मृत घोषित करदिया गया, जबकि कई गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद बस में फंसे लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। इस दौरान बस के क्षतिग्रस्त होने के कारण दर्जनभर यात्री सड़क पर यहां-वहां पड़े थे। उन्नाव पुलिस ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस दुर्घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नंबर 0515-2970767, 9651432703, 9454417447, 8887713617 और 8081211289 पर संपर्क किया जा सकता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्नाव हादसे पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति की तरफ से जारी संदेश में कहा गया है कि यह हादसा दुखद है। आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों के इलाज का निर्देश देते हुए आत्मा की शांति केलिए प्रार्थना की है।
भीषण सड़क हादसे में इन लोगों की गई जान
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को भोर में हुए सड़क हादसे में ज्यादातर मृतक बिहार के रहने वाले थे। शिनाख्त कराने के बाद सामने आई प्राथमिक जानकारी में लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास (हिरागा, शिवहर, बिहार), रामप्रवेश कुमार (हिरागा, शिवहर, बिहार), भरतभूषण पुत्र लाल बहादुर (हिरागा, शिवहर, बिहार), बाबूदास पुत्र रामसूरज (हिरागा, शिवहर, बिहार), चांदनी पत्नी मोहम्मद शमशाद (शिवोली, मुलहारी), मोहम्मद शफीक पुत्र अब्दुलबसीर (शिवोली मुलहारी), मुन्नी खातू पत्नी अब्दुल बसीर (शिवोली मुलहरी), तौफीक आलम पुत्र अब्दुलबसीर (शिवोली मुलहारी), मोहम्मद सद्दाम पुत्र मोहम्मद बसीर (गमरोली, शिवहर, बिहार), दिलशाज पुत्र अशफाक (मोदीपुरम, मेरठ), बीटू पुत्र राजेंद्र (भादूर, शिवहर, बिहार), रजनीश पुत्र रामविलास (सीवान बिहार), नगमा पुत्री मोहम्मद शहजाद (भजनपुरा, दिल्ली), शबाना पत्नी मोहम्मद शहजाद (भजनपुरा, दिल्ली) समेत चार अन्य की मृत्यु हुई है।
2 Comments