ताज़ा खबरपश्चिमांचलराज्य

झोपड़ी पर पलटी बस, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

आधा दर्जन घायल, डीएम और एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

लखनऊ. यूपी के हरदोई जिले में उन्नाव जा रही एक बस बेकाबू होकर झोपड़ी में घुस गई। इस हादसे में झोपड़ी में मौजूद चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। यह हादसा माधौगंज थाना क्षेत्र में हुआ।

हादसे की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया और झोपड़ीकेऊपर पलटी बस को मौके से हटवाकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हरदोई पुलिस ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह हादसा माधौगंज थाना क्षेत्र के शेखवापुर गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पूर्वाह्न एक निजी बस हरदोई से उन्नाव जा रही थी। जैसे ही यह बस माधौगंज के शेखवापुर गांव के नजदीक पहुंची, बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। स्टेयरिंग फेल होने से चालक का नियंत्रण पूरी तरह से खो गया और जब तक चालक कुछ कर पाता, बस बेकाबू होकर सड़क किनारे झोपड़ी के अंदर घुसकर पलट गई।

इस हादसे में कालकवलित हुए सभी चारों लोग एक ही परिवार के हैं। हरदोई पुलिस ने मृतक नन्हकी पुत्री अलाउद्दीन, आयशा पत्नी उस्मान, सुफियान पुत्र सफी मोहम्मद और मोमिना पत्नी अली रजा के शव को चीरघर भेज दिया है।

गौरतलब है कि 12 जून, 2024 को इसी मार्ग पर एक बेकाबू ट्रक झोपड़ी पर पलट गया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। यह ट्रक ओवरलोड था और बालू लादकर हरदोई की तरफ जा रहा था। दो माह के भीतर सड़क किनारे झोपड़ी में यह दूसरा हादसा है, जिसमें आज चारलोगों की जान गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button