विकसित भारत संकल्प यात्राः विधायक डा. वाचस्पति ने दिलाई शपथ
जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने और लाभ उठाने की अपील, नगर पंचायत शंकरगढ़ के रामभवन चौराहे पर लगाई गई स्टाल
प्रयागराज. विकसित भारत का संकल्प लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ मंगलवार को नगर पंचायत शंकरगढ़ में थी। यहां पर यात्रा की आगवानी बारा विधायक डा. वाचस्पति ने की। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और नगर पंचायत के सहयोग से रामभवन चौराहे पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके पूर्व बारा विधायक डा. वाचस्पति (MLA Dr Vachaspati) ने सभी जनमानस को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की शपथ दिलाई। डॉक्टर वाचस्पति ने आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार प्रकाश डाला और बताया कि यह यात्रा क्यों जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, कृषि बैंक आदि का स्टाल लगाया गया और संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की गई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों कापंजीकरण भी किया गया।
खत्म हुआ हमारे रामलला का वनवास, यह उत्सव मनाने का समयः डा. वाचस्पति |
बस और ट्रक चालकों की हड़ताल से बीच राह फंसे मुसाफिर, ठंड में हुई फजीहत |
मुख्य अतिथि डा. वाचस्पति (MLA Dr Vachaspati) ने लोगों को विकसित भारत से संबंधित नये साल का कैलेंडर भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के तहत अपने अनुभव को साझा किया, साथ ही पीएम प्रधानमंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (भारत सरकार) के नोडल अधिकारी राममूरत ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पात्र और हकदार व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए और जानकारी प्रदान करने के लिए चलाई जा रही है।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार, डा. विनोद कुमार त्रिपाठी, एसीपी बारा संतलाल सरोज, नगर पंचायत अध्यक्ष पार्वती देवी, थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह, दिनेश तिवारी, रोहित केसरवानी, मूलचंद्र गुप्ता, अनूप, सुरेश केसरवानी, रोहित गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, उमा वर्मा बारी, स्नेहा सिंह, ज्योति कनौजिया मौजूद रहीं।