ताज़ा खबर

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड की प्रीकाशन डोज

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त पात्र वयस्क नागरिकों को समयबद्ध निःशुल्क प्रिकॉशन डोज से आच्छादित किए जाने एवं टीकाकरण की गति को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 07 अगस्त 2022 दिन रविवार को भदोही जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर ‘‘प्रिकॉशन डोज मेगा कैम्प’’ का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजनाः प्रयागराज सहित 13 जिलों के अभ्यर्थी तीन सितंबर तक करें आनलाइन आवेदन

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि 15 जुलाई, 2022 से आगामी 75 दिनों के लिए जनपद से समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिक जिन्हें दूसरी डोज गये हुए 6 माह हो गये है। वह निःशुल्क कोविड टीकाकरण की प्रिकॉशन डोज के पात्र है। उन्होंने प्रिकॉशन डोज हेतु पात्र सभी व्यक्तियों से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की हर्सोउल्लास तैयारी के साथ प्रिकॉशन डोज लेकर जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।

उन्होंने बताया कि कल रविवार 07 अगस्त को जनपद में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं चिन्ह्ति हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर प्रिकॉशन डोज मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि जिनका प्रिकॉशन डोज ड्यू है। वह भी प्रिकॉशन डोज लगवाकर जनता जनार्दन को जागरूक करें।

यह भी पढ़ेंः 31 अक्टूबर तक प्रभारी रहेगी धारा 144

यह भी देखेंः मोहर्रम की सातवीं पर निकला कदीमी जुलूस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button