निपुण भारत मिशनः लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ़ रहा प्राथमिक विद्यालय बनकट
डायट प्रवक्ताओं ने किया औचक निरीक्षण, बच्चों से किया सवाल-जवाब
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). प्राथमिक विद्यालय बनकट में गुरुवार को डायट मेंटर सुनील कुमार (प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र) एवं शशांक शेखर यादव (प्रवक्ता कला) ने विद्यालय में औचक निरीक्षण किया और कक्षा कक्ष का अवलोकन किया। प्रवक्ता द्वय ने कक्षा 1, 2 व 3 के लिए निर्धारित लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अध्यापकों द्वारा पढ़ाए गए भाषा एवं गणित के शिक्षण अधिगम को जांचा परखा, जिसमें बच्चों द्वारा सराहनीय शैक्षिक प्रदर्शन रहा।
यह भी पढ़ेंः भारत ने चलाया विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियानः गोरखनाथ पांडेय
सुनील कुमार ने शैक्षणिक उन्नयन, पुस्तकालय तथा खेल सामग्री की विस्तृत जांच करते सराहना की। कहा, भविष्य में इस तरह की कार्य योजना बनाकर नियमित प्रयोग होता रहे तो विद्यालय भविष्य में अपने उत्तम कार्य एवं शिक्षण गुणवत्ता में अपने जनपद का नाम रोशन करेगा। शशांक शेखर के द्वारा शिक्षण अधिगम को रोचक पूर्ण बनाने के लिए चित्रात्मक शैली द्वारा भाषा एवं गणित की मौलिक दक्षता एवं सृजनात्मकता पर आधारित शिक्षण विधियों पर खुशी जाहिर की। डायट मेंटर द्वारा विद्यालय के भौतिक संसाधनों में सुधार कर आकर्षक रुचिकर बनाने का सुझाव दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ. ओमप्रकाश मिश्र, सहायक अध्यापक अशोक कुमार गौतम, रूपी जायसवाल, शिक्षामित्र प्रियंका देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मोरा देवी, नीलम देवी मौजूद रहीं।