ताज़ा खबर

रामपुर खास में दो मतदान केंद्र बढ़े, पट्टी, प्रतापगढ़ और रानीगंज में एक-एक कम हुए

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 1500 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का समायोजन किया गया है। मतेदय स्थल बनाने के लिए भवनों का चयन, पुनर्निर्धारण, भवनों का भौतिक सत्यापन कार्य चार अगस्त से 13 अगस्त तक पूर्ण किया गया और मतदेय स्थलों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव की सूची का आलेख्य प्रकाशन 22 अगस्त को किया जा चुका है।

यह भी पढ़ेंः चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्करः कंटेनर में ठूस-ठूस कर लादे गए थे मवेशी, 33 मिले मृत

1670 हुई मतदान केंद्रों की संख्याः बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 2812 मतेदय स्थल और 1671 मतदान केंद्र थे। मतेदय स्थलों के संभाजन के बाद 235 मतदेय स्थलों का समायोजन किया गया। इस प्रकार वर्तमान में अब कुल 2577 मतदेय स्थल एवं 1670 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़, पट्टी एवं रानीगंज में एक-एक मतदान केंद्र कम हुए है। इस प्रकार जनपद में कुल 1670 मतदान केंद्र हैं।

यह भी पढ़ेंः दो मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, लालगंज से चोरी हुई थी बाइक

राजनैतिक दलों को दी गई सूचीः बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध करा दी जाए। बैठक में एसओसी दयानंद सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कांग्रेस के वेदांत तिवारी, बीएसपी के जिलाध्यक्ष लालचंद्र गौतम, सीपीआई के रामबरन सिंह, भाजपा के जिला मंत्री रामजी मिश्र, जेएसडीएल के महासचिव राजकुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button