यातायात जागरुकता अभियानः ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 708 वाहनों का चालान
प्रेम बहादुर सिंह भदोही पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिए किया जागरूक
सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने और हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने की अपील, बांटे गए हेलमेट
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). यातायात माह नवंबर-2022 के दौरान यातायात जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लगाई गई चेकिंग में पुलिस द्वारा 708 वाहनों का चालान किया गया। प्रेम बहादुर सिंह भदोही पब्लिक स्कूल, ज्ञानपुर रोड भदोही में प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिसकर्मियों व गायक राजेश परदेसी द्वारा छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ नियमों के पालन की अपील की गई।
यह भी पढ़ेंः जनपद के 200 मेधावियों को सम्मानित कर बीपीएमजी ने बढ़ाया हौसला
यह भी पढ़ेंः यातायात नियमों का पालन मतलब सुरक्षा की पूर्ण गारंटीः शेर सिंह यादव
प्रभारी यातायात ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की। यातायात नियमों की जानकारी विषयक जारी हैंडबिल वितरित किया गया। जनपद के सार्वजनिक मार्गों, चौराहों व तिराहों पर भी लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस टीमों द्वारा आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट लगाने केलिए लोगों को प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: बुवाई और पलेवा के सीजन में सूखी पड़ी नहर
यह भी पढ़ेंः बीज शोधन से बढ़ती है फसल की पैदावारः गोपालदास गुप्ता
प्रभारी यातायात ने कहा, “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें। हेलमेट एक जीवन रक्षक उपकरण है। हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग से दुर्घटना के समय आपके जीवन सुरक्षित रखने की 70% संभावनाएं विद्यमान रहती हैं। यातायात जागरूकता के साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 708 वाहनों का चालान किया गया।