डंपर-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). चित्रकूट हाईवे पर शनिवार को रात के दूसरे पहर डंपर और बोलेरो की भिड़ंत में बोलेरो चालक की मौत हो गई। यह हादसा रात तकरीबन डेढ़ बजे के आसपास हुआ। जोरदार टक्कर होने से बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने बोलेरो चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः पीईटीः जौनपुर, अमेठी, उन्नाव और कानपुर से धरा गया गिरोह
जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहरिया निवासी ज्ञानेंद्र सिंह (45) पुत्र लाल बहादुर सिंह खुद की बोलेरो गाड़ी चलाते थे। उनकी गाड़ी बिहरिया के सोलर पावर प्लांट से अटैच थी। शनिवार को ज्ञानेंद्र सिंह के किसी परिचित के यहां कोई कार्यक्रम में था, जिसमें भाग लेने के लिए ज्ञानेंद्र सिंह शंकरगढ़ गए थे। वापसी में वह बोलेरो से घर लौट रहे थे। तभी बिहरिया मोड़ के पास चित्रकूट की तरफ से आ रहे डंपर से बोलेरो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चला रहे ज्ञानेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
यह भी पढ़ेंः रूसी सेना के training center पर फायरिंग में 11 की मौत
हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने ज्ञानेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ज्ञानेंद्र सिंह की पहचान के लिए तलाशी ली। जेब में एक पर्ची मिली, जिस पर लिखे मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन किया तो वह नंबर बिहरिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमेश्वर सिंह से बात हुई। इस पर पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
शिनाख्त होने के बाद जैसे ही इस हादसे की खबर ज्ञानेंद्र सिंह के घर पहुंची, कोहराम मच गया। पत्नी अंजू देवीका रो-रोकर बुरा हाल है। ज्ञानेंद्र सिंह के दो बेटे शक्ति सिंह (19) और साहिल (9) वर्ष हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए शव को चीरघर भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः मजदूरी कर घर लौट रहे लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी