अवधताज़ा खबरराज्यलोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव के परिणामों पर मंथन कर उठाएंगे ठोस कदमः मायावती

लखनऊ. लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो जाने के बाद बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने चुनाव परिणामों का हर स्तर पर गहराई से विश्लेषण करने औरपार्टी हित में हर संभव कदम उठाने की बात कही है।

मायावती ने कहा कि बसपा एक राजनीतिक दल होने के साथ-साथ लोगों के आत्मसम्मान व स्वाभिमान का एक मूवमेंट भी है। इसलिए हमारी प्रतिक्रिया भी विशुद्ध रूप सेदेश के लोकतंत्र व बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान की पवित्रता व मजबूती कोसमर्पित होगी, ताकि देश के गरीबों, शोषितों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुस्लिमों व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के हित व कल्याण की सुरक्षा पर मंडराता खतरा दूर हो।

मायावती ने कहा कि इसके लिए बाबा साहब ने यहभीबताया है कि सत्ता का चाबी प्राप्त करके ही तरक्की के तमाम बंद दरवाजे खोले जा सकते हैं, जिसके प्रति अपने संघर्ष, त्याग व बलिदान का खुद आकलन करते रहना बहुत जरूरी है, तभी भविष्य संवरेगा और सुधरेगा। बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ मेहनत करना ही अपना धर्म है।

हमारी इसी सोच व शक्ति ने सदियों से शोषित व उपेक्षितों को आत्मसम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने के लिए संघर्ष करते रहना सिखाया है और सरकार बनने पर सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की के तहत उनके जीवन को काफी हद तक बदला भी है। इसलिए देशहित को बढ़ावा देने का काम बिना थके, पूरी तत्परता के साथ हर हाल में जारी रखना, तभी बेहतर जीवन का रास्ता निकलेगा।

चुनाव परिणामों पर कहा, इस बार चुनाव में बीएसपी का अकेले ही पार्टी से जुड़े लोगों के बलबूते पर बेहतर रिजल्ट के लिए पूरा प्रयास किया गया, जिसमें खासकर दलित वर्ग ने अपना वोट दिया। बहुजन समाज पार्टी का खास अंग मुस्लिम समाज, जो पिछले कई चुनावों में व लोकसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद भी बीएसपी को ठीक से समझ नहीं पा रहा है, इस स्थिति पर भी मंथन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button