ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

जौनपुर में एक लाख का इनामिया बदमाश ढेर, महाराष्ट्र और यूपी में दर्ज हैं 37 मुकदमे

जौनपुर. खेतासराय थाना क्षेत्र में चार जून की रात हुई एक मुठभेड़ में एक हार्डकोर क्रिमिनल मौत हो गई। पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश पर हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामलों के 37 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस को चकमा देकर वह पिछले सात साल से फरारी काट रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।

मुठभेड़ के प्रकरण में एसपी डा. अजयपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात खेतासरा थाने की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक को रोकने की कोशिश की गई, बाइक पर दो संदिग्ध लोग सवार थे। उक्त बाइक सवार ने पुलिस पार्टी को देख फायर झोंक दिया। अचानक गोली चलने सेपुलिस टीम भी हड़बड़ा गई।

खुद का बचावकरते हुए पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। आसपास के थानों से बैकअप मांगा गया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली की चपेट में आ गया और गोली लगते ही वह गिर पड़ा। इसी दौरान उसका दूसरा साथी के से भागने में सफल रहा। बाइक सवार के गिरने के बाद पुलिस टीम ने उसे घेर लिया और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस एंकाउंटर की जानकारी होते ही एसपी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश की पहचान प्रशांत सिंह पुत्र तेज नारायण सिंह के रूप में हुई है। प्रशांत सिंह एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था। वह जनपद के ही सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के ईश्वरी नेवादा का निवासी था और सात साल से लगातार फरारी काट रहा था।

एसपी ने बताया कि ढेर हुए प्रशांत सिंह के ऊपर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या अलग-अलग जनपदों में गैंगस्टर, हत्या, लूट, डकैती समेत 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रशांत सिंह महाराष्ट्र के मुंबई में भी नामजद है। घटनास्थल से फरार हुए आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आगे की विधिक कार्यवाही कीजा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button