The live ink desk. रावलपिंडी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। बांग्लादेश ने पांचवें दिन के खेल में 185 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने जीत के लिए 185 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन की समाप्ति तक 42 रन बिना विकेट खोए बना लिया था। इसके पश्चात आज पांचवें दिन बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर मैच जीत लिया और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया।
दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़े स्कोरर जाकिर हसन रहे, जिन्होंने 40 रन बनाया। पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। बांग्लादेश इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है।
One Comment