लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां चरणः 61.63 प्रतिशत दर्ज हुआ मतदान
The live ink desk. लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है। अब इंतजार है चार जून का, जब ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत बाहर आएगी। सातवें चरण के मतदान में शाम छह बजे तक 58.89 मतदान हुआ था।
भारत चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में रात 11:45 बजे तक कुल मतदान लगभग 61.63 प्रतिशत दर्ज किया गया। भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार देर रात यह जानाकारी दी। सातवें चरण में सर्वाधिक मतदान पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर 73.36 प्रतिशत दर्ज किया गया।
भारत निर्वाचनआयोग के मुताबिक देर रात 11:45 बजे तक बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों में 51.92 प्रतिशत, चंडीगढ़ की एक सीट पर 67.9 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश चार सीटों पर 69.67 प्रतिशत, झारखंड की तीन सीटों पर 70.66 प्रतिशत, ओडिशा की छह सीटों पर 70.67 प्रतिशत, पंजाब की 13 सीटों पर 58.33 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 55.59 प्रतिशत मतदानहुआ है।
आयोग के अनुसार जैसे-जैसे मतदान दल वापस लौटते रहेंगे, इस आंकड़े को फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा अपडेट किया जाता रहेगा और यह पहले के चरणों की तरह ही वीटीआर एप पर संसदीय क्षेत्र वार उपलब्ध होगा।
One Comment