महादेव पीजी कॉलेज ने जीती अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता
केशव प्रसाद मिश्र कालेज में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
भदोही. केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में अंतरमहाविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध कई कालेजों के प्रतिभागी शामिल हुए। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी (वाराणसी) डा. बृजकिशोर त्रिपाठी व प्राचार्या प्रो. आकांक्षा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का आगाज किया।
प्रतियोगिता में नौ टीमों ने भाग लिया। नौ टीमों के मध्य दो पूलों में नॉकआउट मैच हुए। सेमीफाइनल मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं महादेव पीजी कालेज, बरियासनपुर के बीच हुआ, जिसमें पीजी कालेज बरियासनपुर की टीम विजयी हुई। तृतीय स्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर द्वारा दिए गए वाक ओवर के कारण प्राप्त किया। फाइनल मैच अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी एवं महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर के बीच हुआ, जिसमें महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर की टीम ने विजय हांसिल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंत में प्राचार्या प्रो. आकांक्षा त्रिपाठी व अतिथियों ने चैंपियन टीम महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर, रनर अप टीम अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी एवं तृतीय स्थान पर रही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कोच, मैनेजर एवं प्रतिभागियों ट्राफी, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आंखों की जांच, आपरेशन सबकुछ निशुल्कः गुरुवार को आएं जिला अस्पताल |
84 धावकों को पछाड़ 34 मिनट में 12 किमी दौड़े अजय बिंद, जीता मैराथन |