The live ink desk. टी20 विश्व कप अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। T20 World Cup का फाइनल मुकाबला भारत (Bharat) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 29 जून को बाराबडोस में खेला जाएगा।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम भारतीय केंसिंग्टन ओवल में फाइनल मुकाबला खेलने के लिए बारबाडोस पहुंच गई है। भारतीय टीम (Indian Team) ने टी-20 विश्वकप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और सात अंकों के साथ ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर है। रोहित शर्मा की टीम 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपना पहला टी-20 विश्व कप जीतने के लिए उत्सुक भी नजर आरही है।
बताते चलें कि गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड (England) के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की बात करें तो रोहित (57) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47), हार्दिक पांड्या (23) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 17) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 का स्कोर बनाया।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम केवल 103 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 15 गेंदों पर 21 रन की शानदार पारी खेली। वहीं टी20 का फाइनल मुकाबला खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब, क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत (Bharat) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 29 जून को होने जा रहे फाइनल मुकाबले पर टिक गई हैं।
One Comment