अवधताज़ा खबरराज्य

संगमनगरी को 3357 करोड़ की सौगातः योगी ने कहा- डबल इंजन की सरकार जो कहती है, करके दिखाती है

प्रयागराज में 3357 करोड़ रुपये की 424 परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण- शिलान्यास

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को प्रयागराज को 3357 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। गंगापार के मेवालाल इंटर कालेज, सोरांव में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, भाजपा की डबल इंजन की सरकार जो कहती है, उसे करके दिखाती है। 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए सीएम ने प्रयागराज में एक बार फिर से विकास की गंगा बहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने 2017 के बाद से जो विकास का कार्य किया है, वह अब तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ। प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने का काम किया है। राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य भी हमारी सरकार ने किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि सनातन धर्म लोगों को जोड़ता है। आध्यात्मिक संगम नगरी को मेरा प्रणाम। वर्ष 2025 में लगने वाले महाकुंभ में देश-दुनिया के लोग प्रयागराज आएंगे। सरकार आपके साथ है। आपकी सुरक्षा व सम्मान का ख्याल सरकार रखेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दर्जन भर से अधिक महिलाओं को आवास की चाबी देने के साथ सीएम ने एक बच्ची को खीर खिलाकर अन्न प्रासन भी करवाया।

मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, बाबा साहब के संविधान से प्रेरणा लेकर केंद्र सरकार काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पांच स्मारकों का निर्माण कराया। उत्तर प्रदेश सरकार भी लखनऊ में बाबा साहब अंबेडकर के भव्य स्मारक का निर्माण करा रही है। मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कहा कि हमारी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है। हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, असीम अरुण, सुरेंद्र चौधरी, सुधीर मौर्य, विष्णु देव गौतम, विजय पटेल, राजू पटेल, रंजीत केशरवानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button