कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में आज सुबह हुआ हादसा, छत्तीसगढ़ से वाराणसी जा रहे थे पिकअप सवार तीर्थयात्री
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से वाराणसी जा रहे तीर्थयात्रियों की पिकअप नेशनल हाईवे-2 पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला समते तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गईहै। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
यह घटना समीपवर्ती जनपद कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र में गुलामीपुर के पास आज सुबह हुई। दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हे नजदीक स्थित सीएचसी सिराथू ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एसआरएन के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से 21 कांवड़ियों का जत्था पिकअप से तीर्थयात्रा पर निकला था। यह जत्था मथुरा से वाराणसी की तरफ जा रहा था। कौशांबी जनपद में सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर में आज सुबह पिकअप एनएच-2 के किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया।
जोरदार टक्कर होने से पिकअपका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। श्रद्धालुओं कीचीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मदद केलिए दौड़ पड़े। सभी को बाहर निकाला गया, तब तक सैनी थाने कीपुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को सीएचसी सिराथू ले जाया गया, जिसमें मुन्नी पाल (65), फेंकू (67) और आरती देवी (58) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।
कुछ घायलों कि जिला अस्पताल तो एक घायल को एसआरएन (प्रयागराज) के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलोंके समुचित उपचार का निर्देश दिया है।