Nehru Yuva Kendra: रैली निकल युवाओं ने जगाई जल संरक्षण की अलख
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) के द्वारा गुरुवार को जल संरक्षण कोलेकर जागरुकता रैली निकाली गई। जागरुकता कार्यक्रम हुए और लोगों को पानी की बचत करने के तरीके सिखाने के साथ-साथ इसकी जरूरत भी समझाई गई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत गंगापार के विकास खंड कौड़िहार के पचदेवरा ग्राम में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
गुरुवार को हीरालाल इंटर कॉलेज में अटरामपुर, पबनाह, कंजिया, माधोपुर, कौड़िहार, छपरी कछार, ककरा, कुरेसर, रसूलपुर के युवाओं के साथ जल चौपाल, जल संवाद, वर्षा जल संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय, जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह, प्रिंसिपल राजकुमार पटेल, शोधार्थी रामबाबू तिवारी, उप निरीक्षक दीपेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का निर्देशन कर रहीं जागृति पांडेय ने प्रश्नोत्तरी के विजेताओं शिवानीपाल को प्रथम, अनुजा पटेल को द्वितीय आकांक्षा यादव को तृतीय दीवार घड़ी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ने जल संरक्षण एवं नदी संरक्षण के लिए युवाओं द्वारा अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया। शोधार्थी राम बाबू तिवारी और रामअवध कुशवाहा ने वर्षा जल संचयन की विधियों को समझाते हुए युवाओं को इस वर्ष मानसून में बारिश के पानी को उड़ने से रोककर इसे संचय कर तालाबों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
बताया कि पाताल के पानी का अत्याधिक दोहन करने से भूजल स्तर गिरता जा रहा है। इसे फिर से पहले जैसा करने के लिए वर्षा जल का संरक्षण और स्टोरेज अति आवश्यक है। उप निरीक्षक दीपेंद्र यादव ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचकर युवाओं को जल संचयन के लिए संवेदनशील बनाया। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों को सफल बनाने व जल संचयन के लिए अपनी- अपनी ग्राम पंचायतों में वर्षा जल संचयन कर भूजल स्तर को बढ़ाने में आगे आएं।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने विकास को सतत बनाने वाली गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत पचदेवरा की जया सिंह ने कहा कि हमें अपने छतों की पानी को उड़ने से रोकना होगा व बरसात से पहले जमाव वाले पानी को एकत्रित कर जलाशयों या छोटे गड्ढों में रोक कर उसे जमीन तक जाने देना चाहिए। कौड़िहार के कुलदीप मिश्र ने ब्लॉक स्तर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में भगवतपुर के स्वयं सेवक अमन, गंगा दूत राजन, पूजा रावत भी मौजूद रहे।