अवध

फायदे का सौदा है मत्स्य पालन, लाभार्थियों को बांटे गए दुर्घटना बीमा के प्रमाणपत्र

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मत्स्य विभाग (fisheries department) के द्वारा सोमवार को दुर्घटना बीमा के सर्टिफिकेट बांटे गए। कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डा. संजयप्रसाद निषाद की मौजूदगी में प्रयाग संगीत समिति (साउथ मलाका शाखा) में एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की विभिन्न परियोजनाओं के चयनितों लाभार्थी प्रमाणपत्र दिया गया। इसमें अनुदान प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र और दुर्घटना बीमा प्रमाणपत्र दिया गया।

कैबिनेट मंत्री संजय प्रसाद निषाद ने मत्स्य पालकों और इससे जुड़े लोगों को fisheries department की योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की और किए जारहे विस्तार से अवगत कराया। उप निदेशक मत्स्य विजय पाल ने मत्स्य विभाग के पोर्टल https://fisheries.up.gov.in पर आवेदन की जानकारी दी।

अगले साल भव्य मंदिर में विराजमान होंगे रामललाः प्रतापगढ़ को मिली 2150 करोड़ की सौगात
National Highway: आपसी तालमेल हो तो नगर पंचायत का भी नाला टिकाऊ है!

बताया कि 15 जून, 2023 तक विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है।  विभाग को अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त हों और लोग लाभांवित हों, इसके लिए उप निदेशक ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया।

मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरफानुल्लाह खान ने विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in पर आवेदन करने से पूर्व वांछित अभिलेखों की उपलब्धता, बरती जाने वाली सावधानियों से मत्स्य पालकों को अवगत कराया गया और लोगों को मत्स्य विभाग की योजनाओं से लाभांवित होने के लिए प्रोत्साहित कर अधिक-अधिक से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उप निदेशक मत्स्य एवं सीईओ ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधी वांछित जानकारियां प्रदान की और उनके निवारण का तरीका भी सुझाया।

मामूली विवाद में धारदार हथियार से युवक का कत्ल, हत्यारों ने किए अनगिनत वार
 ‘मेरे भाई आलम को बुला दीजिए’, कहते-कहते निकले झारखंड की सबीना के प्राण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button