डायट परिसर में सीडीओ, डीआईओएस ने रैली को दिखाई हरी झंडी, हस्ताक्षर अभियान का आगाज, डायट प्राचार्य ने दी विस्तृत जानकारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। रैली निकाली गई। इस दौरान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों से मतदान कीअपील कीगई।
डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में आयोजित कार्य़क्रम के चीफ गेस्ट जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और विशिष्ट अतिथि सीडीओ व स्पीव प्रभारी गौरव कुमार रहे। अतिथियों का स्वागत उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने पुष्पगुच्छ एवं कैप अलंकरण से किया, साथ ही जागरूकता कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।
डायट प्राचार्य ने बताया पिछले एक माह से नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, वादविवाद, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से जगह-जगह मतदाताओं को शत-शत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान स्वी प्रभारी गौरव कुमार ने डीएलएड प्रशिक्षुओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई, साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन कर फोटो खिंचवाई और डायट द्वारा निर्मित लोकतंत्र की वाल पर डीआईओएस के साथ हस्ताक्षर किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमें मतदाताओं को इतना जागरुक करना है कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग जाए, साथ ही साथ उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी प्रदान की।
जिला विद्यालय निरीक्षक व स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी पीएन सिंह ने डीएलएड प्रशिक्षुओं से कहा कि आज से 25 मई तक हम सब सुबह सुप्रभात की जगह ‘नमस्कार प्रयागराज, 25 मई को मतदान अवश्य करें’ का संदेश सोशल मीडिया पर भेजने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसका शीर्षक था ‘आओ शत प्रतिशत मतदान करें’, जिसकी सराहना सीडीओ ने भी की। तत्पश्चात सीडीओ, , डायट प्राचार्य एवं डीआईओएस ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया।
रैली में जगह-जगह डायट प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट के स्टाफ एवं प्रशिक्षुओं द्वारा मतदाताओं को जागरुक करते हुए आमंत्रण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, विपिन कुमार प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता रत्ना यादव, ममता यादव, तरन्नुम असदी एवं डायट प्रवक्ता डा. प्रसून कुमार सिंह, विवेक त्रिपाठी, डा. अंबालिका मिश्रा, वीरभद्र प्रताप, पंकज कुमार यादव, डॉक्टर राजेश पांडेय, अखिलेश सिंह, विपिन कुमार, वर्तिका कुशवाहा, निधि मिश्रा, रिचा राय, सुरभि सिंह, शबनम, कुलभूषण मौर्य, डाक्टर अमित सिंह, अब्दुल मोहयी, शशांक, पुराछात्र विपिन कुमार कुशवाहा शामिल रहे। संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।