मुलायम के निधन पर शोक की लहर, सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही प्रयागराज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई मुलायम सिंह के लिए दुखी दिखा। तमाम लोगों ने फेसबुक, ट्वीटर जैसी सोशल साइट पर अपना दुख व्यक्त किया। सपाइयों ने भी जगह-जगह शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा चौक कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवींद्र यादव रवि के संचालन में शोक सभा का आयोजन किया गया। सपा नेताओं ने मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मौन धारण किया और दो मिनट का मौन रखते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन, UP में तीन दिन का राजकीय शोक
श्रद्धांजलि सभा में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, रवींद्र यादव, महबूब उस्मानी, इसरार अंजुम, महेंद्र निषाद, तारिक सईद अज्जू, मंजू पाठक, मोहम्मद ग़ौस, ओपी यादव, मंजू यादव, अब्दुल समद, रमीज़ अहसन, सुरेश यादव, अजय यादव, मोहम्मद सऊद, सैय्यद मोहम्मद हामिद, करन यादव, जयभारत यादव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, भोला पाल, पंकज साहू, विजय कुमार महतो, नन्हे मंसूरी, अंकित कुमार पटेल, बलवंत यादव, ऋषभ सिंह यादव, दीपक शर्मा, कंचन श्रीवास्तव, सविता कैथवास, रेनू गौतम, नमिता दास, बीना यादव, सावित्री सिंह, गौरव वर्मा, सैय्यद आसिफ हुसैन, ताहिर उमर, निखिल यादव, विशाल निषाद, फैज़ी, यूसुफ, आशीष कनौजिया मौजूद रहे।