सीएम योगी आदित्यनाथ गंगापार और यमुनापार में करेंगे जनसभा, अखिलेश और राहुल गांधी मुंगारी में बढ़ाएंगे मतदाताओं का जोश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इलाहाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी तापमान बढ़ता जा रहा है। 25 मई के पहले तक सभी पार्टियों के दिग्गजों का चुनावी कार्यक्रम तय हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 21 मई को इलाहाबाद आ सकते हैं।
इसके पूर्व 19 मई को इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं को लुभाने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी पहुंच रहे हैं। अमित शाह भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में सोरांव (मेजा, यमुनापार) में सुबह नौ बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनसभाओं को खिताब करेंगे। पहली जनसभा इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र (यमुनापार) के करछना, कोहड़ार में होगी, जबकि दूसरी जनसभा फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में है। फूलपुर में बहरिया इलाके में सीएम की जनसभा की तैयारी की जा रही है। इलाहाबाद से भाजपा ने नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रवीण पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन भी इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 19 मई को ही जनसभा करने जा रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी करछना के मुंगारी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में मिर्जापुर रोड स्थित मुंगारी में यह जनसभा दो बजे से होगी। सपा (यमुनापार) जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने बताया कि अखिलेश यादव चार्टर्ड विमान से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, इसके पश्चात हेलीकॉप्टर से मुंगारी पहुंचेंगे। राहुल गांधी अपने निजी विमान से सभास्थल पर पहुंचेंगे।