यूपी और एमपी को जोड़ता है यह संपर्क मार्ग, नाले पर नहीं बन सकी पुलिया। बड़ोखर से चिरांव तक हालत जर्जर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायत
प्रयागराज (राहुल सिंह). योगी सरकार के कार्यकाल में सड़कों पर बड़ा कार्य हुआ है। बावजूद इसके अभी भी बहुत से संपर्क मार्ग ऐसे हैं, जिन पर किसी की नजर नहीं गई। इसी तरह का एक ऐसा संपर्क मार्ग है, जो दो राज्यों को जोड़ता है।
यूपी की तरफ इस मार्ग पर एक अदद पुलिया न होने के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों इंटर की एक छात्रा साइकिल समेत उफनते नाले में बह गई थी। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई है।
विकास खंड कोरांव के बड़ोखर, विवेवानंद चौराहा से चिरांव, टुड़ियार समेत मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की हालत पूरी तरह से जर्जर हो गई है। चंद्रशेखर कुशवाहा के मकान के थोड़ा दूरी पर एक पुलिया का निर्माण आजादी से लेकर अब तक नहीं करवाया जा सका।
बारिश के महीने में काफी तेज बहाव के साथ यहां सेपानी निकलता है। ज्यादा बरसात होती है तो पूरी सड़क पानी में डूब जाती है। इसी मुख्य मार्ग से कई गांवों के लोगों का आवागवन होता है। बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं भी इसी रास्ते से स्कूल-कालेज जाती हैं।
सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत
इस संदर्भ में निर्माण कार्य को लेकर बड़ोखर निवासी राहुल तिवारी पुत्र रामसिया तिवारी ने सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराते हुए लोक निर्माण विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बता दें कि पुलिया में तेज बहाव के कारण बड़ोखर गांव के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार शुक्ल की बेटी गीतांजलि शुक्ला, जो इंटर की छात्रा है, कुछ दिन पूर्व कालेज जाते समय साइकिल सहित नाले में गिर गई और तेज बहाव में बहने लगी।
नाले पर लगातार होते रहते हैं हादसे
जिस वक्त यह घटना हुई, मौके पर तमाम लोग आसपास थे, लोगों ने दौड़कर गीतांजलि की जान बचाई। इसी प्रकार हाल ही में श्यामलाल कुशवाहा (बड़ोखर) की पत्नी नाले में फिसल गईं, जिससे हाथ में रहा सामान नाले में बह गया। पुलिया निर्माण कार्य न होने से जहां एक ओर लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं पुलिया निर्माण न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
उच्चाधिकारियों की जाएगी बातः रामअवध
इस संदर्भ में पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक पुलिया का प्रस्ताव नहीं बन पाया। चिरांव निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख रामअवध कुशवाहा ने कहा, इस मामले को संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द पुलिया निर्माण कार्य कराया जाएगा। स्थानीयलोगों का कहना है कि यह संपर्क मार्ग दो प्रांतों के लोगों का साधन है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार व लोनिवि के द्वारा अनदेखी की जा रही है।
One Comment