औराई कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना के बाद पुलिस ने चार को दबोचा
भदोही (संजय सिंह). औराई कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
हमले की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। प्राथमिक छानबीन के साथ ही पुलिस ने चार लोगों कोहिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
यह घटना औराई कोतवाली इलाके की है। जानकारी के मुताबिक बीती रात धनेश यादव (25) पुत्र रामधनी यादव का कुछ लोगों से विवाद हो गया। मामूली विवाद के दौरान विपक्ष के लोगों ने एकराय होकर धनेश पर हमला करदिया।
धारदार हथियार से किए गे हमले में धनेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को गंभीरावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके से पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। धनेश औराई कोतवाली क्षेत्र के चकभूरा गांवका निवासी था।
संदिग्ध दशा में लक्ष्मणपट्टी का किशोर लापता
भदोही. ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपट्टी का रहने वाला एक किशोर संदिग्ध दशा में लापता हो गया है। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने मिसिंग दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणपट्टी निवासी शिवम पाल (12) पुत्र राधेश्याम पाल 13 अगस्त को तीसरे पहर चार बजे से गायब चल रहा है। परिजनों ने काफी तलाश किया। उसके मित्रों व अन्य सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला। परिजन अनहोनी कीआशंका से भी सहमे हुए हैं।