शिक्षक दिवस पर धीरज सिंह को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार
भदोही (संजय सिंह). शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक का पुरस्कार पाने वाले शिक्षक धीरज सिंह का सोमवार को अभिनंदन किया गया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धीरज सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को सराहा गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मांडलिक मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि निरंतरता के साथ कार्य करने वाले जीवन में अपना मुकाम अवश्य बनाते हैं। विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए धीरज सिंह (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर) ने शैक्षिक व सह शैक्षिक रूप से उन्नत बनाने का अनुकरणीय कार्य किया गया है। ऐसे शिक्षक का सम्मान करके हम सभी गौरवान्वित हैं।
राज्य संदर्भ समूह के सदस्य विनयशंकर पांडेय ने बतौर एसआरजी धीरज सिंह के कार्यों की सराहना की। कहा, वह हमेशा से ही नेतृत्व की भूमिका में रहते हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री क्रांतिमान शुक्ल ने कहा कि एक शिक्षक, शिक्षक प्रतिनिधि, प्रधानाध्यापक और एसआरजी के रूप में वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक क्रमशः आशीष कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार पाल ने भी धीरज सिंह की सराहना की और अपना अनुभव साझा किया। इस शैक्षिक सत्र में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
धीरज सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार, शिक्षक समाज व समुदाय को देते हुए कहा कि समुदाय के समन्वय व अधिकारियों के सहयोग बगैर कोई भी विद्यालय बेहतर करने में हमेशा आगे नहीं रह सकता। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह एवं बीएल पाल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में शिल्पी अग्रवाल, ज्योति वर्मा, नीतू पाठक, रचना शर्मा, संध्या सिंह, आराधना शर्मा, पुष्पा अग्रवाल, रेखा तिवारी, कीर्ति श्रीवास्तव,प्रतिभा मिश्रा, माया त्रिपाठी, सुषमा मौर्या, संध्या मौर्या, दीप्ति रानी, सलमा बेगम, संजीदा बानो, सोनी गुप्ता, पूजा मिश्रा, रुक्मिणी पांडेय, हरिओम श्रीवास्तव, महेश यादव, प्रतीक मालवीय, रितेश तिवारी, सुरेश मौर्य, रत्नाकर राय, आशीष जायसवाल, दिलीप शुक्ल, राजकुमार दुबे, मनीष पांडेय शिवपूजन गिरि समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।