प्रभारी को सौंपी तहसील व थाना इकाई के पदाधिकारियों की सूची
प्रयागराज (राहुल सिंह). जिला अपराध निरोधक समिति (District Crime Prevention Committee) की कोरांव इकाई ने नवागत थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ल को महात्मा गांधी की फोटो, प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इसके पश्चात थाना परिसर में ही डीसीपीसी की स्थानीय कमेटी ने बैठक की और तहसील व थाना कमेटी की सूची भी प्रभारी को उपलब्ध कराई।
डीसीपीसी (DCPC) तहसील सचिव दिग्विजय सिंह ने तहसील व थाना इकाई के द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले सहयोग व प्रयासों की जानकारी दी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी टीम जरूरत पड़नेपर हर समय मदद के लिए तत्पर है।
इस मौके पर थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र, सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अली शाह, तहसील संयुक्त सचिव संगमलाल जायसवाल, मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार केशरी, क्षेत्रीय प्रभारी डा. दिनेश कुमार, डा. रामचंद्र, राजू पासवान, संतोष कुमार जायसवाल, अजय कुमार, धीरज कुमार, सुदीप कुमार आदि उपस्थित रहेl