हथिगवां पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कुंडा कोतवाली क्षेत्र में प्रेमप्रसंग के एक प्रकरण में महिला के बाल काटने और चेहरे पर कालिख पोतने का प्रकरण सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से कुल 15 महिलाओं, पुरुषों कोहिरासत में लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ कुंडा अजीत सिंह ने बताया कि हथिगवां थाना क्षेत्र के ग्राम कुढ़ा इब्राहिमपुर में एक महिला के प्रेमप्रसंग को लेकर पंचायत चल रही थी, जिसमें महिला गांव के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी, इसी को लेकर महिला के ससुराली परिजनों ने पेड़ से बांधकर उसके बाल काटे और चेहरे पर कालिख पोत दी। इस मामले में कुल 20 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
हथिगवां के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आज सुबह महिला के बाल काटने, चेहरे पर कालिख पोतने की सूचना मिली। सूचना पर वह तत्काल पुलिस टीम के साथ कुढ़ा इब्राहिमपुर गांव पहुंचे। प्राथमिक छानबीन में महिला के साथ मारपीट, पेड़ में बांधने, चेहरे पर कालिख पोतने और बाल काटने की घटना सामने आई।
मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए 15 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। इस मामले में कुल 20 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। बताया जाता है कि उक्त महिला का गांव के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक उसके पति व अन्य घरवालों को हुई।
मना करने केबावजूद महिला अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। इसी को लेकर आज सुबह गांव में पंचायत बैठी थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदार भी जुटे थे। पंचायत में महिला को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इस पर महिला के पति व अन्य परिजनों के द्वारा बाल काटा गया और चेहरे पर कालिख पोत दी गई।
One Comment