Myohal Sports Complex: स्वर्ण जयंती पर सप्ताहभर होंगी प्रतियोगिताएं, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में अमिताभ बच्चन स्पोटर्स कांप्लेक्स में ऐतिहासिक म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने के स्वर्ण जयंती 2022 के अवसर एक से आठ अक्तूबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं अमिताभ बच्चन स्पोर्टस कांप्लेक्स में होंगी। इस दौरान खेल प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, एक लाख का अर्थदंड
जिलाधिकारी ने आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित अफसरों को जिम्मेदारी से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने स्पांसर शिप समिति, वित्तीय समिति, प्रचार-प्रचार समिति, साफ-सफाई समिति, मंच व्यवस्था एवं डेकोरेशन समिति, आवास व्यवस्था समिति, ट्रांसपोर्ट समिति, जल-पान एवं भोजन समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पुरस्कार निर्धारण एवं वितरण समिति, खेल मैदान रख-रखाव समिति, खेल किट वितरण समिति, प्रतियोगिता संचालन समिति, खेल-प्रतियोगिता तकनीकी समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, सुरक्षा व्यवस्था समिति, प्रोटोकाल समिति के अधिकारियों को जिम्मेदारी समझाई।
यह भी पढ़ेंः नरेंद्र मोदी की सुरक्षा दस्ते का हिस्सा बनेगा देशी प्रजाति का मुधोल हाउंड कुत्ता
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ अमिताभ बच्चन स्पोटर्स कांप्लेस्क म्योहाल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान अधिकारी को पेड़ों की कटिंग कराने, नगर निगम को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट, पीडी एके मौर्य, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय मौजूद रहे।