नारीबारी में झोलाछाप चला रहा था फर्जी क्लीनिक, अधीक्षक ने लगाया ताला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). फर्जी क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज एक और क्लीनिक पर ताला लगाया गया है। सीएचसी शंकरगढ़ के अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के नारीबारी, फूलतारा में चलाए जा रहे एक ऐसे ही क्लीनिक को सीलकर दिया है, जो बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा था। खास बात यह है कि यहां पर मरीजों का इलाज करने वाला तथाकथित डाक्टर भी झोलाछाप है।
हाल के दिनों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिना पंजीकरण के चलने वाले अस्पतालों, क्लीनिक व झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यमुनापार के शंकरगढ़ क्षेत्र में भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।
गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह अपनी टीम केसाथ नारीबारी के फूलतारा में पहुंचे, जहां पर कोहड़िया निवासी एमए खान पुत्र रफी के द्वारा एक क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। जांच में पता चला कि क्लीनिक का पंजीकरण नहीं है, साथ ही एमए खान के पास मेडिकल प्रैक्टिस करने की कोई डिग्री भी नहीं है। इसे देखते हुए क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। अधीक्षक ने बताया कि इलाके में फर्जी अस्पताल चलाने वालों की कुंडली तैयार की जा रही है। शीघ्र ही सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जांच करने वाली टीम में सीएचसी के अधीक्षक के साथ ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक मिश्र, ब्लॉक लेखाधिकारी सुनील यादव आदि भी शामिल रहे।