अवध

महापौर उमेशचंद्र केसरवानी ने ली शपथ, अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सौंपा राजदंड

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने दिलाई शपथ, डिप्टी सीएम ने किया शहर को स्वच्छ बनाने का आह्वान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को नवनिर्वाचियत महापौर उमेशचंद्र केसरवानी उर्फ गणेश केसरवानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य की मौजूदगी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक राजदंड (गदा) मेयर गणेश केसरवानी के सुपुर्द किया।

केपी कालेज मैदान में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देते हुए नवीन कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। डिप्टी सीएम ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज नगर निगम की नई सरकार को प्रदेश सरकार की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मेयर को संगम के जल से भरे कलश की शपथ दिलाते हुए कहा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज में प्रत्येक माह में किसी भी एक दिन स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान कर आमजन में स्वच्छता का संदेश दें और प्रयागराज को स्वच्छ व सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

नगर पंचायत कोरांव में बनी नई सरकार, चेयरमैन ओम केशरी ने ली शपथ
चाकू की नोक पर नाबालिग से की मनमानी, फोटो वायरल करने की धमकी भी दी

शपथ ग्रहण के उपरांत मेयर उमेशचंद्र उर्फ गणेश केसरवानी ने सभी 96 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, जिपं  अध्यक्ष डा. वीके सिंह ने भी मेयर व सभासदों को बधाई दी। इस मौके पर शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवर्धन वाजपेयी, गुरू प्रसाद मौर्या, करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी केपी सिंह, सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान समेत तमाम जनप्रतिनिधि मंडल रहे। जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ गौरव कुमार भी इस आयोजन का हिस्सा बने।

बरसात की वजह से आयोजन स्थल पर हुआ जलभरावः शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मौसम ने भी खूब खलल डाला। आज सुबह-सुबह जब लोगों की आंख खुली तो सूर्यदेव ने दर्शन दिए, लेकिन चंद मिनट के बाद ही पूरा आसमान बादलों से घिर गया और हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते बरसात शुरू हो गई। इस बरसात कीवजह से शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की तैयारियां पूरी तरह से चौपट हो गईं। बरसात की वजह से पूरा मैदान पानी से लबालब हो गया। जगह-जगह कीचड़ हो गया। हालांकि बरसात थमने के बाद प्रशासनिक अमलने एड़ी-चोटी का जोर लगाकर पानी बाहर निकाला। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सका। इस वजह से कार्यक्रम काफी देर से शुरू हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button