अवध

बदलते परिवेष में बच्चों को संस्कारी भी बनाएः फादर लुइस

सेंट जोसेफ स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों ने लूटी महफिल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के शंकरगढ़ में शनिवार को दूसरे पहर सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने विद्यालय के वार्षिक समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर महफिल लूट ली। घंटों लोग कुर्सी से बिना हिले-डुले चिपके रहे। ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी… गीत के साथ जैसे ही बच्चे स्टेज पर पहुंचे, एक बारगी सन्नाटा छा गया और यह सन्नाटा गीत के खत्म होने के बाद ही टूटा।

विद्यालय के वार्षिक समारोह क्रेसेंडो-2.0 का शुभारंभ मां वीणापाणि की वंदना और स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद बच्चों ने शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक और देशभक्ति से जुड़े विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें जंगल सफारी, माय फर्स्ट स्कूल, स्माइल इंडिया स्माइल, कलरफुल भारत के जरिए अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया।

यह भी पढ़ेंः भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने 126 गेंद में लगाया दोहरा शतक

यह भी पढ़ेंः विजय मिश्र के शार्गिद सुरेश केसरवानी के ऊपर चला कुर्की का हंटर

यह भी पढ़ेंः मुस्कुराते हुए घर लौटे 29 फरियादी, 25 मामलों में मौके पर भेजी गई टीम

वार्षिक समारोह के चीफ गेस्ट, डायोसिस आफ इलाहाबाद के एडमिनिस्ट्रेटर फादर लुइस मुसकरेंस ने कहा, बच्चों को शिक्षित ही नहीं संस्कारी भी बनाइए। मुख्य अतिथि ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए विविध कार्यक्रमों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बनाए गए शैक्षिक माहौल, अनुशासन की तारीफ की। कहा, आज का प्रोग्राम देख ऐसा लगा, जैसे कोई रियलिटी शो चल रहा हो।फादर लुइस ने कहा,  विद्यालय की पहचान उनके बच्चे ही होते हैं। विशेष रूप से वार्षिकोत्सव में जब वह अपनी प्रतिभा को रखते हैं तो पता चलता है की विद्यालय का स्तर क्या है। 

बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यक्रम में किसानों के साथ-साथ, पर्यावरण फैमिली नाटक का मंचन दिल को छू गया। उन्होंने विद्यालय परिवार के अनुशासन को देखते हुए पूरे विद्यालय परिवार की सराहना की। कहा, स्कूल सिर्फ ईंट-गारा से बना हुआ भवन नहीं है। यह भवन के साथ-साथ अच्छे टीचर, जीवन निर्माण और अनुशासन का महत्वपूर्ण केंद्र भी है। इसके लिए उन्होंने प्रिंसिपल जोसफ रवि, टीचर्स और बच्चों की जमकर तारीफ की।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि राजा महेंद्र प्रताप सिंह, फादर थामस कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों देवेश सिंह, काव्या शर्मा आदि को सम्मानित किया। प्रिंसिपल फादर जोसेफ रवि ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सिस्टर अलीना, श्वेता, फादर विंसेट परेरा,विकास समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button