चौराहे पर लगे ठेले पर खाने-पीने को लेकर हुई थी तकरार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बुधवार की रात मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना नैनी कोतवाली क्षेत्र के छिवकी गांव के प्राइमरी स्कूल के पास घटित हुई। रात वारदात की जानकारी मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में कर चीरघर भेजा।
हत्या की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। प्राथमिक छानबीन में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच खाने-पीने की बात को लेकर तकरार हुई थी। इसी दौरान तैश में आए एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और गंभीर घाव होने से युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक छिवकी निवासी अंकित भारतीया (23) पुत्र राजकुमार भारतीया प्राइमरी स्कूल के कुछ फासले पर था। वहीं पर स्थित एक दुकान पर खाने-पीने को लेकर कुछ लोगों से तकरार हो गई। तकरार में आरोपी युवक ने सीने पर चाकू से हमला बोल दिया।
गंभीर रूप से जख्मी अंकित भारतीया को परिजन अरैल तिराहे पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही अंकित भारतीया की मौत हो गई।
अंकित के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर अंकित की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस प्रत्येक पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। नैनी ने शव को चीरघर भेजते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।