राज्य

थक गया है बहुजन समाज, अब ‘हुक्मरान समाज’ बनने का वक्तः मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा के संस्थापक कांशीराम को पुण्यतिथि पर किया नमन

लखनऊ (the live ink desk). बहुजन समाज (Bahujan Samaj) आजादी के द 75 वर्षों में अपना संवैधानिक व कानूनी हक मांगते-मांगते थक गया है। अब उन्हे पूरी ताकत के साथ ‘हुक्मरान समाज’ (Hukmran Samaj) बनने के अभियान में जुटना होगा। यूपी में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपकी परीक्षा हो सकती है, जिसमें सफलता, उम्मीद की नई किरण साबित होगी। यह बातें बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बसपा के संस्थापक कांशीराम (BSP founder Kanshi Ram) की पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस) पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कही।

यह भी पढ़ेंः बारावफात के जुलूस में बड़ा हादसा, करंट से छह लोगों की मौत

मायावती ने कहा, बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में उत्थान कर उन्हे यहां हुक्मरान समाज बनाने के लिए बामसेफ, डीएस-4 और बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक कांशीराम के विचारों को मानने वालों को अब पूरी ताकत के साथ एकजुट होना होगा। देश में खासकर, यूपी के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता की मास्टर चाबी उन्ही के पास है। इसलिए अब यह अभियान हर कीमत पर जारी रहना चाहिए। यही आज के दिन का संदेश है।

यह भी पढ़ेंः भारत को जहां से सस्ता तेल मिलेगा, वहीं से खरीदेगाः Hardeep Puri

मायावती ने दो पेज का प्रेस नोट जारी करने के साथ-साथ ट्वीट भी किया है। एक साथ किए गए तीन ट्वीट में उन्होंने अपना संदेश पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने की कोशिश की है।

मायावती ने कहा कि जब जागो, तभी सवेरा। अर्थात खासकर यूपी में आने वाले निकाय चुनाव या अगला कोई भी चुनाव इस कड़ी में चुनौती हो सकता है, जिसकी तैयारी व सफलता बहुत कुछ परिवर्तन की राह आसान कर सकती है। कहा, कौन कहां आया, कौन कहां गया, ऐसे निजी स्वार्थी लोगों की परवाह किए बिना अपना कदम मजबूती के साथ आगे बढ़ाते रहना है। मानवतावादी बहुजन मूवमेंट कल भी जीवित व जीवंत था, आज भी और आगे भी रहेगा। ऐसा ही महत्वपूर्ण व खास बना रहेगा। इस मौके पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button