चौरी, भदोही और गोपीगंज में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा
भदोही (संजय सिंह). त्योहारी सीजन के शुरू होने से पहले ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय होगई है। टीम ने शुक्रवार को जनपद के प्रमुख बाजारों में औचक निरीक्षण कर कई खाद्य पदार्थों का नमूना कलेक्ट किया, जिन्हे जांच के लिए लैब भेजा गया।
खाद्य विभाग के द्वारा अनवरत की जा रही छापामार कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सहायक खाद्य आयुक्त-2 के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश, देवराज सिंह और मानवेंद्र सिंह की टीम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चौरी, भदोही और गोपीगंज बाजार की विभिन्न दुकानों में चेकिंग की। निरीक्षण के दौरान मिलावट प्रतीत होने पर खोया, पेड़ा, रसगुल्ला, कैंडी और छेना का नमूना कलेक्ट किया गया।
इस छापेमारी को लेकर मिलावट करने वाले व्यापारियों के बीच अफरातफरी का माहौल देखा गया। छापे की सूचना पर कई दुकानों पर ताले लटकते दिखे। आयुक्त ने बताया कि जिन दुकानोंपर आज ताले लटकते मिलेहैं, उनकी फिर सेजांच करवाई जाएगी।
One Comment