भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना क्षेत्र में चोर-उचक्कों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते पखवारे के दौरान चोरी-छिनैती की कई घटनाएं प्रकाश में आईं। दो दिन पहले क्षेत्र के मदनपुर गांव में चोरी और गले से सोने की चेन छीनने की घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि दिनदहाड़े दरवाजे से खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई और पुलिस कोइरौना पुलिस सिर्फ जांच करने में जुटी है, ऐसा पीड़ितों का कहना है।
ताजा मामला है थाना क्षेत्र के रैयापुर निवासी विमल तिवारी का है। विमल तिवारी ने बताया कि शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास उनकी मोटरसाइकिल (UP70-EE-1358) गांव के ही शिवपूजन मिश्र के दरवाजे पर खड़ी थी। वह अंदर बातचीत कर रहे थे।
जब बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी। आसपास उन्होंने छानबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। विमल तिवारी ने बताया कि बाइक उनके किसी रिश्तेदार की है, जो मुंबई में रहते हैं। जब भी गांव आते हैं तो प्रयोग करते हैं, जाते समय हमारे यहां रख जाते हैं, ताकि वह चालू हालत में बनी रहे।