ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

जाम से मिलेगी निजातः सड़क चौड़ी करवाने के लिए डीएम के पास पहुंचे विधायक

भदोही (संजय सिंह). ओवरब्रिज, सड़क चौड़ीकरण और सड़क निर्माण की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव (लोनिवि) को पत्र लिखा है, साथ ही जिलाधिकारी विशाल सिंह से मुलाकात कर जनपद की समस्याओं से अवगत कराया।

भदोही विधानसभा से सपा विधायक जाहिद बेग ने अपने पत्र में बताया हैकि भदोही कस्बे के बीचोबीच लिप्पन त्रिमोहानी पर हमेशा जाम की स्थितिबनी रहती है। इस रूट पर पर तीन-तीन बालिका विद्यालय, तहसील, थाना और अस्पताल स्थित है। इस वजह से इस मार्ग पर हमेशा आवागमन बना रहता है, लेकिन सड़क संकरी होने के नाते हमेशा जाम कीस्थिति बनी रहती है। यहां पर कम से कम दोनों छोरपर सड़क चार-चारफीट चौड़ी करवाई जाए।

दूसरी समस्या विधानसभा क्षेत्र के दुलमदासपुर से मानिकपुर बउलिया खाड़ी मार्ग की। विधायक ने इस मार्ग के नवनिर्माण की मांग के साथ अन्य कार्यों को पूर्ण कराने की मांग की है। विधायक नेबताया है कि भदोही कस्बे में मेन रोड गजिया ओवरब्रिज से एतमा त्रिमोहानी तक सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है।

मार्ग के खराब होने केकारण आए दिन बाइक सवार गिरते रहते हैं। ई-रिक्शा पलट जाते हैं। लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इसी तरह गजिया ओवरब्रिज से ज्ञानपुर रोड पर आवागमन केलिए एक ब्रिज बनवाने की मांग विधायक ने उठाई है।

सपा विधायक ने बताया कि भदोही-गजिया रेलवे ओवरब्रिज के द्वारा लोग मेन रोड से औराई रोड पर आते-जाते हैं। यह ब्रिज भदोही कस्बे के बीचोबीच स्थित है। मेन रोड से ज्ञानपुर की तरफ भी एक मुख्य सड़क जाती है, लेकिन इस मार्ग पर ओवरब्रिज से आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है। इस वजह से लोगों को काफी घूमना पड़ता है। ऐसे में ज्ञानपुर रोड पर आवागमन केलिए ब्रिज का निर्माण करवाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button