The live ink desk. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या के प्रकरण को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक जघन्य अपराध बताते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
उजियारपुर (बिहार) से सांसद व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कोलकाता में बहुत ही दुखद घटना हुई है। कोलकाता में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान एक डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या बहुत ही जघन्य अपराध है।
पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए नित्यानंद राय ने कहा ममता बनर्जी सरकार उस अपराधी को बचाना चाहती थीं, लेकिन हाईकोर्ट ने मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, अब मामले की जांच सीबीआई करेगी और दोषियों को सजा दिलाएगी।
अविरल माथुर ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
इसी कड़ी में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने इसी मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद कहा कि हमने प्रेस रिलीज के माध्यम से अपनी जो भी मांग सामने रखी थी, उसको हमने दोबारा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को फिर से अवगत कराया।
माथुर ने कहा जेपी नड्डा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और यह माना कि इस तरह की घटना किसी के भी साथ नहीं होनी चाहिए। माथुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया है कि देश में डॉक्टरों के लिए सुरक्षित माहौल और कानून बनाया जाएगा।
One Comment