अवधताज़ा खबरपश्चिमांचलपूर्वांचलबुंदेलखंडराज्य

पुलिस की अपीलः मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के फर्जी विज्ञापन से रहें सावधान

भदोही (संजय सिंह). भदोही पुलिस ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए निकाले गए एक फर्जी विज्ञापन से सावधान रहने की अपील की है। एएसपी डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड में सेवायोजन के लिए समय-समय पर विज्ञापन दिया जाता है, जो उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.lmrcl.com/ पर ही अपलोड किया जाता है।

एएसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किसी भी सोशल मीडिया साइट पर भर्ती के लिए विज्ञापन नहीं दिया जाता है। बीते नौ सिंतबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म linkedin से यह जानकारी मिली कि यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के लैटर पैड पर प्रतिरूपण एवं कंपनी सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर कस्टमर रिप्रेजेंटेटिव के पद पर फर्जी भर्ती का विज्ञापन इंटरनेट पर अपलोड किया गया।

यह फर्जी विज्ञापन https://www.linkedin.com/posts/activity-7238053879643299841-1fYs?utm medium= member android और https://www.linkedin.com/in/arjun-raj-kumar-03b351279/ सोशल मीडिया प्लेटफार्म/वेबसाइट से अपलोड किया गया है, इसके संबंध में थाना गोमतीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराध संख्या 441/24 धारा 66 सी एवं 66 डी सूचना प्रौद्यौगिकी (संसोधन) अधिनियम-2008 के तहत दर्ज की गई है।

साइबर सेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद के समस्त युवाओं व आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त फर्जी LINK  एवं उक्त फर्जी भर्ती विज्ञापन से सावधान एवं सतर्क रहें। नियुक्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर समाचार पत्रों की मदद लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button