शंकरगढ़ पुलिस का फड़ पर छापा, दो जुआरी गिरफ्तार
लालापुर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ तीन धंधेबाजों को दबोचा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 3190 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। यह जानकारी देते हुए एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज थाने की पुलिस टीम ने शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पीछे मैदान में औचक छापेमारी की।
पुलिस को देख मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा, कांस्टेबल बलिराम सिंह व गोपाल सिंह ने जुआ खेल रहे मनीष कुमार पुत्र स्व. रमेश कुमार (निवासी वार्ड संख्या 12, शंकरगढ़) और पप्पू केसरवानी पुत्र स्व. सुरेश कुमार केसरवानी (निवासी पंखा टोला, शंकरगढ़) को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से 3190 रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की नीयत से पीठ में भरवाया छर्रा
दूसरी तरफ यमुनापार के लालापुर थाने की पुलिस ने तीन लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। लालापुर थाने के उप निरीक्षक शशिकांत सिंह ने मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर-शिवराजपुर मार्ग पर क्रेशर प्लांट से पहले बिहारीलाल निषाद पुत्र छेदीलाल निषाद (ग्राम प्रतापपुर, लालापुर) और दिनेश निषाद पुत्र स्व. बच्चालाल निषाद (निवासी उपरोक्त) को 15-15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव व कुलदीप उपाध्याय ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दशरथ निषाद पुत्र स्व. रामकृपाल (निवासी ग्राम प्रतापपुर, लालापुर) को गिरफ्तार किया है।