खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार में दौड़ रहे करंट से पिता-पुत्र की मौत
प्रतापगढ़ (the live ink desk). बुधवार को गेहूं की फसल में पानी लगाने गए पिता- पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी जैसे ही घर पहुंची कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस ने घटना की खबर मिलने पर मौका मुआयना किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
यह दर्दनाक हादसा अंतू थाना क्षेत्र के गढ़वारा, डंडवा का है। सीओ (सिटी) सुबोध गौतम ने बताया कि डंडवा (गढ़वारा) गांव के रहने वाले रामनारायण (60) अपने पुत्र शिवाकांत (22) के साथ गांव में स्थित गेहूं के खेत की सिंचाई करने गये थे। बगल के खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों की बाड़ में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए।
यह भी पढ़ेंः कृषि उद्यम स्थापित करने से पहले व्यावसायिक प्रशिक्षण जरूरीः एके श्रीवास्तव
यह भी पढ़ेंः नये रास्तों और हर रोज बदल रही नई तकनीक को आत्मसात करें बच्चेः डॉ. शौनक
उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि नीलगाय और आवारा पशुओं से बचाव के लिए इलाके में बहुत सारे लोगों ने खेतों में कटीले तारों की बाड़ लगा रखी और अधिकतर स्थानों पर उक्त तारों में लोग बिजली का करंट भी लगा देते हैं। पूर्व के वर्षोंमें भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते साल रबी के सीजन में जिला प्रशासन ने खेतों में बाड़ लगाए जाने पर रोक भी लगाई थी।