600 बोरी डीएपी भेजी जा रही थी एमपी, कृषि अधिकारी ने बार्डर पर पकड़ा ट्रक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). तमाम इंतजामात और दिशा-निर्देश के बावजूद रबी की बुवाई के सीजन में किसानों को खाद- पानी के लिए भटकना ही पड़ता है। और, इसका कारण वह जिम्मेदार लोग हैं, जिन पर खाद और पानी उपलब्ध कराने का भार डाला गया है। बुधवार की शाम को जिला कृषि अधिकारी ने एक ट्रक डीएपी की कालाबाजारी उजागर की है।
यूपी-एमपी की सीमा पर जिला कृषि अधिकारी ने औचक छापा डालकर एक ट्रक को पकड़ा, इस ट्रक में 600 बोरी डीएपी लोड थी, जिसे यूपी से मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था। जिला कृषि अधिकारी के द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि उक्त डीएपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से लोड किया गया था। खाद की कालाबाजारी करने वाले माफिया ट्रक (एमपी17-एचएच-4382) में 600 बोरी डीएपी लादकर मध्य प्रदेश लेकर जा रहे थे, तभी इसकी भनक जिला कृषि अधिकारी को हो गई। इसके बाद जिला कृषि अधिकारी ने अपनी टीम के साथ ट्रक का पीछा कर नारीबारी बार्डर के समीप ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया।
यह भी पढ़ेंः विपणन हाट शाखा के नारीबारी सुरवल क्रय केंद्र ने खरीदा 3000 कुंतल धान
यह भी पढ़ेंः बस में तोड़फोड़ और चालक से मारपीट करने के आठ अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार में दौड़ रहे करंट से पिता-पुत्र की मौत
इसके बाद ट्रक चालक को शंकरगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले को लेकर देर रात तक शंकरगढ़ थाने में लिखापढ़ी जारी रही। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि ट्रक में 500 बोरी से अधिक डीएपी खाद लदी हुई है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है और खादकी कालाबाजारी करने वाले गिरोह की जानकारी जुटाई जा रही है। छापा मारने वाली टीम में जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य के साथ कृषि भंडार प्रभारी तुलाराम यादव, सौरभ तिवारी, जसरा प्रभारी कमाल अहमद आदि मौजूद रहे।